बीकानेर. शहर में खेलनी सप्तमी से होली के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। रियासतकालीन परम्परा के तहत शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज की ओर से बुधवार को मां नागणणीचीजी का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार कर आरती की गई। मंदिर परिसर में भजनों और फाग गीतों का गायन हु