एसीबी मुख्यालय में अब रहेंगे पक्षी, लगाए आशियाने
2022-03-10
19
पक्षी सुरक्षित तरीके से रह सकें, इसके लिए गुरुवार को एसीबी कार्यालय मुख्यालय में 108 लकड़ी के घरोंदे लगाए गए। इस मौके पर एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी ने इन घरोंदों की देखरेख का संकल्प भी लिया।