बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और सनी लियोनी (Sunny Leone) की फैन फॉलोइंग कितनी है, ये तो हर कोई जानता है. एक तरफ जहां इमरान इंडस्ट्री में 'सीरीयल किसर' के तौर पर जाने जाते हैं. वहीं, दूसरी तरफ सनी भी अपनी बोल्ड अदाओं के चलते मशहूर हैं. इस बीच हाल ही में दोनों कलाकार एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा में आ गए हैं. जिसकी वजह है उनका बच्चा. जी हां, सुनकर आपको भले थोड़ा अजीब लग रहा होगा. लेकिन ये मामला असल में सामने आया है. जो सामने आते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. यहां तक कि इस मामले के तूल पकड़ने पर दोनों कलाकारों को सफाई तक देनी पड़ी.
#EmraanHashmi #SunnyLeone #EmraanHashmiAndSunnyLeoneSon #EmraanAndSunnySonInBihar #EmraanHashmiSon #SunnyLeoneSon #EmraanSunnySon #SunnyEmraanSon #EntertainmentNews #BollywoodNews #HindiMoviesNews #Emraan