बरेली, 09 मार्च: वाराणसी में ईवीएम से भरे ट्रक पकड़ने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बरेली जिले में कूड़े की गाड़ी में बैलेट पेपर से भरे 3 संदूक मिलने से हड़कंप मच गया है। कूड़े गाड़ी में बैलेट पेपर मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता समेत अन्य दलों के नेता मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डीएम और एसएसपी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और किसी तरह से हंगामे को शांत कराया। बड़ी मात्रा में बैलट पेपर मिलने की शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है।