Hollywood में बजेगा Alia Bhatt का डंका, 'वंडरवुमन' की फिल्म Heart of Stone से करेंगी डेब्यू

2022-03-08 54

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) के फैंस के लिए खुश खबरी हैं। जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हो सकता है। गंगूबाई काठियावाड़ी ( Gangubai kathiawadi ) एक्ट्रेस ने अब हॉलीवुड ( Hollywood ) सिनेमा की ओर जाने का फैसला किया है। जी हां, आलिया भट्ट जल्द हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। वह फिल्म वंडर वुमन की मशहूर अभिनेत्री गैल गैडोट ( Gal Gadot) और फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे ( Fifty Shades of Grey ) के एक्टर जेमी डोर्नन ( Jamie Dornan ) के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं।
 
#AliaBhatt #GalGadot #JamieDornan #HeartofStone