पुलिस भी गश्त पर थी और लुटेरे भी गश्त कर रहे थे, चार एटीएम तोड़ दिए लुटेरों ने
2022-03-08
8
रात को पुलिस गश्त पर थी लेकिन लुटेरों की गश्त पुलिस पर भारी पड गई जयपुर और सीकर में। जयपुर और सीकर में दो दो एटीएम तोड़ लिए गए। इनमें से सिर्फ एक बच सका और तीन जगहों से करीब पच्चीस लाख रुपए लुटेरे लूट ले गए।