पत्रिका ग्लोबल फेस्ट एवं पत्रिका हाड़ौती महोत्सव का बूंदी में श्रीगणेश
2022-03-07
31
बूंदी . पत्रिका ग्लोबल फेस्ट एवं पत्रिका हाड़ौती महोत्सव का श्रीगणेश सोमवार को छोटीकाशी बूंदी के आराध्य देव श्रीचारभुजा मंदिर पर महाआरती के साथ हुआ है। इससे पहले भगवान श्रीचारभुजा को पंचामृत से स्नान कराया गया।