श्री श्याम रंग में रंगा शहर, डांडिया महोत्सव में जमकर नाची महिलाएं

2022-03-06 51

शाहपुरा कस्बे में सखी महिला मंडल की ओर से धूमधाम से श्री श्याम बाबा की पदयात्रा निकाली। इस दौरान आयोजित डांडिया महोत्सव में महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। कस्बे के दिल्ली रोड़ स्थित शिव मंदिर से श्याम मन्दिर तक सैकड़ो महिलाओं ने श्याम बाबा के झंडे के साथ पदया