थार में पलटा मौसम, आसमान में बादलों का डेरा
2022-03-06
14
बाड़मेर. थार में काफी दिनों बाद बढ़ते तापमान के बीच रविवार की सुबह बादलों के बीच हुई। सुबह एक बार हल्की धूप निकली, इसके बाद दिन में आसमान में घने बादलों का डेरा रहा। इस बीच कई बार हल्की धूप आती-जाती रही।