इन Bollywood Stars के घरों में देखे जा रहे थे कुछ और बनने के सपने, फिर ऐसे बने स्टार

2022-03-06 15

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर आज एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. आज लोग उनकी एक्टिंग के इस कदर कायल हैं कि उन्हें लगता है कि जैसे ये स्टार्स केवल एक्टिंग के लिए ही बने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन स्टार्स के पेरेंट्स कभी इनके लिए डॉक्टर और आईएएस बनने का सपना देख रहे थे. बता दें कि इस फेहरिस्त में कंगना, दीपिका से लेकर आमिर खान और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों का नाम शामिल है. तो चलिए जानते हैं कि कौन-से एक्टर के घर में क्या बनने के सपने देखे जा रहे थे. लेकिन उनकी किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले ही आई. 
#PankajTripathi #PankajTripathiNetWorth #DeepikaPadukone #DeepikaPadukoneAge