गोपाल देओकर,बुरहानपुर. जिले की सबसे बड़ी योजनाओं में शुमार जल आवर्धन योजना (jal aavardhan yojana) में पलीता लग रहा है। 131 करोड़ की लागत से बन रही इस योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। योजना बुरहानपुरवासियों को ताप्ती नदी (Tapti River) का फिल्टर पानी उनके घरों तक पंहुचाने की थी। आपको बता दें कि इस योजना के लिए शासन ने वर्ल्ड बैंक से लोन लिया था। अभी तक शहरवासियों को सिर्फ एक घंटा पानी मिलता है। यह योजना पूरी होने के बाद जिले को 24 घंटे पानी मिलने लगेगा। इस योजना की शुरुआत तो हो गई है, लेकिन अब तक इस योजना का काम पूरा नहीं हुआ है।