बूंदी. वर्ष 1995 का दिन, खबर फैली की मंदिर में गणेशजी दूध पी रहे हैंँ। पूरा देश मंदिरों में दूध की कटोरी और चम्मच लेकर जमा हो गया और भगवान गणेश को दूध पिलाने में जुट गया। इसके 27 साल बाद शनिवार को शिव परिवार के ही सदस्य नंदी देव ने भी दूध पीना शुरू कर दिया।