आईपीएल खेलने के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी लगभग कर लि है. BCCI भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि फैंस इस बार के मैच पिछले साल की तरह विदेश में नहीं होने है. जिसको लेकर खिलाड़ियों के साथ- साथ सभी टीमें भी खुश दिखाई दे रही हैं. 26 मार्च से मैच शुरू हो जाएंगे लेकिन उससे पहले ही BCCI ने बायो- बबल नियम में कुछ उलट फेर कर किया.