Ranthambore VIDEO : रणथम्भौर नेशनल पार्क में आया नन्हा मेहमान, शावक के साथ दिखी बाघिन T-39

2022-03-05 10

सवाई माधोपुर, 5 मार्च। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथम्भौर नेशनल पार्क में लंबे अरसे से बाघिन टी39 मां बनी है। इससे वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है। बाघिन अपने शावकों के साथ नजर आई है। रणथंभौर नेशनल पार्क में नए मेहमान को देखा गया है। यह मेहमान और कोई नहीं बल्कि बाघिन टी 39 का शावक है।