Pakistan Masjid Bomb Blast Video Update: पाकिस्तान के पेशावर में फिदायीन हमला। Pakistan Blast News
#Pakistan #MasjidBombBlast #PakistanNews
पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान फिदायीन हमला हुआ। ब्लास्ट में 45 नमाजियों की मौत हो गई। 65 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से 10 की हालत गंभीर है। ये विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक शिया मस्जिद में हुआ। हमले के वक्त मस्जिद में करीब 150 लोग मौजूद थे।