विश्राम गृह में फ्री में रहेंगे पूर्व विधायक,25 कमरे रिजर्व; पेंशन देने पर विचार

2022-03-04 46

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा में 3 मार्च को पूर्व विधायकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत अन्य पार्टियों के पूर्व विधायक शामिल हुए हैं। यह पहला मौका है जब विधानसभा पूर्व विधायकों का सम्मेलन आयोजित कर रही है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ऐलान किया कि पूर्व विधायकों को अब विधानसभा के रेस्ट हाउस में रूकने के लिए कोई किराया नहीं देना होगा। साथ ही पूर्व विधायकों के लिए रेस्ट हाउस में 25 कमरे भी आरक्षित किए जाएंगे। वहीं विधानसभा की ओर से ही भोजन नाश्ते की सुविधा रहेगी। बता दें कि पूर्व विधायक लगातार रेस्ट हाउस का किराया खत्म करने, विधानसभा में होने वाले चाय नाश्ते का खर्च उठाने की मांग कर रहे थे, जिस पर अध्यक्ष ने भी अपनी सहमति दे दी। अभी तक पूर्व विधायकों से पहले तीन दिन 20 रुपए और इसके बाद 3 दिन 50 रुपए रोज के हिसाब से किराया लिया जाता था। इसके बाद भी यदि कोई पूर्व विधायक कमरे में रूकता तो उसे 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज देना होता था। अब इसे 6 दिन के लिए निःशुल्क कर दिया गया है। अध्यक्ष ने कमरों के जीर्णोद्धार की भी बात कही।

Free Traffic Exchange

Videos similaires