भारत में 22 जून से आएगी कोरोना की चौथी लहर? IIT कानपुर का इस आधार पर दावा

2022-03-04 16

दो बार कोरोना संक्रमण की लहर को लेकर सटीक दावे कर चुकी आईआईटी कानपुर ने चौथी लहर का अनुमान जारी किया है। नई कैलकुलेशन के मुताबिक देश में चौथी लहर शुरू 22 जून से होगी और 23 अगस्त तक पीक पर पहुंचेगी। चौथी लहर अक्टूबर तक चलने का अनुमान है। आइए आपको बताते हैं कि आईआईटी के रिसर्चर्स ने ये स्टडी किस आधार पर की है। 

Videos similaires