Russia Ukraine War: रूस ने अपने रॉकेट से हटाए कई देशों के झंडे। Russia Ukraine Latest News
#RussiaUkraineWar #RussiaUkraineLatestNews #UkraineWar
यूक्रेन के साथ युद्ध छेड़ने के बाद से रूस का बहिष्कार देखने को मिल रहा है. इस बीच रूस ने भी उन देशों पर पाबंदियां लगाई हैं जो उसके खिलाफ हैं. इस बीच रूस से एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाया गया है कि रूस अपने रॉकेट से कुछ देशों के झंडों की तस्वीर को हटा रहा है, वहीं भारत का झंडा उसपर रहने देता है। यह वीडियो रूसी स्पेस एजेंसी रोस्को स्मोस के हेड दिमित्री रोगोज़िन ने ट्वीट किया है.