कहीं लोगों की जान ना ले ले बिहार का पानी! 31 जिलों का ग्राउंड वाटर बेहद खराब, रिपोर्ट में खुलासा

2022-03-03 0

बिहार के राज्य आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 की रिपोर्ट में पता चला है कि ग्रामीण #Bihar के बड़े हिस्से में भूजल में रसायन मिला हुआ है, जो पीने के लिए बिलकुल भी सुरक्षित और उपयुक्त नहीं है। यही नहीं यह पानी बड़ी आबादी के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक तो है ही साथ ही लगातार इस पानी को पीने वालों के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है। रिेपोर्ट में कहा गया है कि बिहार 38 में से 31 जिलों के ग्रामीण इलाकों में भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन की भारी मात्रा स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा पैदा कर रही है। बड़ी बात ये है कि जिन जिलों का पानी पीने के लिए ठीक नहीं है उनमें राजधानी पटना तक शामिल हैं।
#WaterPollution

Videos similaires