Poonam Pandey ने बताया कि उन्हें डर था कि उनसे कोई शादी करेगा या नहीं

2022-03-03 481

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे (Poonam Pandey)इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. इस बार उनके चर्चा में आने की वजह है कंगना (Kangana Ranaut) के शो लॉकअप (Lockupp)का हिस्सा बनना.  इन दिनों लोग अपनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं उनके कुछ फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि उनके और उनके पति के बीच आखिर क्या सच में लड़ाईयां हुई थी. ये सवाल लोगों के मन में काफी समय से चल रहा है. लोगों को इस बात का जवाब  पूनम पांडे (Poonam Pandey)के इस लेटेस्ट इंटरव्यू के जरिए मिल जाएगा.
#PoonamPandeyHot #HotPoonamPandey #PoonamPandeyLatestNews