Kushinagar में BJP-SP कार्यकर्ताओं में चले ईंट-पत्थर, Swami Prasad की बेटी समेत 49 पर FIR

2022-03-02 32

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के 6वें चरण का प्रचार प्रसार मंगलवार को थमने वाला था। इसी दौरान कुशीनगर जिले के फाजिलनगर विधानसभा में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर पत्थरबाजी (SP-BJP supporters clash in Kushinagar ) हुई जिसने लगभग 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो चुकी है और कई लोग घायल भी हुए हैं। वहीं मामले में 49 लोगों पर केस दर्ज किया गया है#SP-BJPsupportersclashinKushinagar #Kushinagarclash #SwamiPrasadconvoyAttack