बाहुबली Brijesh Singh की कहानी, जिस पर लगा सिकरौरा हत्याकांड से लेकर जेजे अस्पताल शूटआउट तक का आरोप

2022-03-02 3

Bahubali Brijesh Singh Story: जेल में बंद वाराणसी (Varanasi) क्षेत्र के एमएलसी (MLC) बृजेश सिंह (Brijesh Singh) के एक बार चुनावी रण में उतरने की चर्चा हो रही है। पूर्वांचल के बाहुबलियों में शुमार किये जाने वाले बृजेश सिंह की गिनती उन चुनिंदा लोगों में की जाती है, जिन्होंने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की सत्ता को चुनौती दी और जिस पर डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारों पर जे.जे.अस्पताल शूटआउट कांड (J J Hospital Shootout Case) का अंजाम देने के इल्जाम लगा। जनसत्ता में आज कहानी बृजेश सिंह की...