सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर पर एक फिर बयान दिया है.... यह बयान अखिलेश यादव के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है ... जिसमे अखिलेश ने सीएम योगी को बुल्डोजर बाबा कहा था.... अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बुलडोजर एक ऐसा यंत्र है.... जो हाईवे बनाने के काम भी आता है... और राज्य में माफियाओं को रौदने का भी काम करता है... यही वजह है माफिया मुझे से डरते हैं....