तब्बू (Tabu) ने सन् 1985 में फिल्म 'हम नौजवां' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. फिर उन्होंने एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्में की और अपना जलवा कायम किया. फिलहाल वो इंडस्ट्री में 37 साल पूरे कर चुकी हैं. लेकिन अब भी वो फिल्मों में हमेशा की तरह एक्टिव हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू भी कर लिया है और डेब्यू के साथ ही लोगों पर अपनी छाप छोड़ दी है. दरअसल, इसके पीछे उनकी एक्टिंग तो वजह थी ही. लेकिन इसके साथ ही खुद से 25 साल छोटे लड़के के साथ बोल्ड सीन्स भी उनकी वेब सीरीज के चर्चा में रहने की वजह रही.
#WebSeries #ASuitableBoy #Tabu #IshaanKhattar #TabuIshaankissingScene #ASuitableBoyBoldSeries #IshaanTabuHotScene #WebSeriesASuitableBoy #BollywoodNews