फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)ने हालही में एक्ट्रेस मॉडल शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar)से शादी की है. दोनों इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फरहान शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar)को लंबे समय से डेट कर रहें थे. दोनों ने अपने प्यार को अंजाम देते हुए शादी रचा ली. वहीं शिबानी को लेकर गौहर खान ने खुलासा किया है. जिसे सुनकर न्यू कपल के फैंस काफी खुश हो रहे हैं. गौहर खान का इंटरव्यू हालही का है. उन्होंने फरहान और शिबानी की जमकर तारीफ तो की लेकिन शिबानी के कई राज भी खोल दिए.
#Gauaharkhan #ShibaniDandekar #FarhanAkhtarandShibaniDandekar #Bollywood