राजनीतिक नियुक्तियों पर घमासानः एक दर्जन नेताओं में खुलकर नाराजगी, आज भी हो सकते हैं कई सदस्यों के इस्तीफे

2022-03-01 10

गहलोत सरकार की ओर से सोमवार रात जारी की गई राजनीति युक्तियों की दूसरी सूची के बाद पार्टी में घमासान मच गया है। विभिन्न बोर्ड-निगम आयोगों में चेयरमैन बनने की दौड़ में शामिल नेता जहां सदस्य बनाए जाने से नाराज हैं तो वहीं संगठन के नेताओं ने भी राजदीप नियुक्तियों में उपेक