हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस वर्ष महाशिवरात्रि 01 मार्च को है. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की बेलपत्र, भांग, धतूरा, मदार पुष्प, सफेद चंदन, सफेद फूल, मौसमी फल, गंगाजल, गाय के दूध से विधिपूर्वक पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि का व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, लोगों के कष्ट और संकट दूर होते हैं, लेकिन पूजा करते समय कुछ बातो का ध्यान रखना भी जरुरी होता है । जैसे कुछ फूल शिव जी को नहीं चढ़ाए जाते है शिव फूल कौन सा चढ़ाना चाहिए कौन सा नहीं आईए आपको बताते है ।
Mahashivratri is celebrated every year on the Chaturdashi date of the Krishna Paksha of the month of Falgun. This year Mahashivratri is on 01 March. On the day of Mahashivratri, Lord Shiva is worshiped with belpatra, cannabis, datura, madar flower, white sandalwood, white flowers, seasonal fruits, Gangajal, cow's milk. By observing the fast of Mahashivratri, all the wishes are fulfilled, the sufferings and troubles of the people are removed, but it is also necessary to take care of some things while worshiping. Like some flowers are not offered to Shiva ji, which flowers should be offered to Shiva, which one should not, let me tell you.
#Mahashivratri2022