बिजली बिल के बकाया 5 लाख वसूलने पहुंची टीम से बोली महिला-'मैं काली मां हूं, सबको अंधा कर दूंगी'

2022-02-28 590

भरतपुर, 28 फरवरी। राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना के पास वैसोरा में रविवार को अजीब मामला सामने आया है। यहां पर बिजली बिलों की बकाया राशि वसूलने आई विद्युत निगम की टीम के सामने एक महिला हाथ जोड़कर खड़ी हो गई और बोलने लगी कि 'वह काली मां है। सबको अंधा कर देगे' यह देखकर निगम की टीम बिना बकाया वसूले ही भाग खड़ी हुई।

Videos similaires