काशी से कैसे पूरे पूर्वांचल को साधेंगे मोदी, शिवपुर सीट पर तय होगा दो राजभर नेताओं का भविष्य ?

2022-02-28 81

वाराणसी में सातवें चरण में मतदान है....उससे पहले धर्म और अध्यात्म का शहर बनारस सियासत के डिजिटल वॉर रूम और ताकत प्रदर्शन का मैदान बना हुआ है.... बनारस में 8 विधानसभा सीटें हैं जिनमें वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट, वाराणसी उत्तरी, रोहनिया, पिंडरा, अजगरा, सेवापुरी और शिवपुर विधानसभा...2017 में इस आठ सीटों पर बीजेपी का गठबंधन विजयी रहा था....लेकिन 2022 की कहानी बदली हुई कैसे है