जब Priyanka Chopra के प्यार में पड़ गई थी एक लड़की एक्ट्रेस ने मार ली थी कलटी

2022-02-28 242

बॉलीवुड की सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)के दीवाने कई हैं. उनपर लोगों का दिल आजाना आम बात है. आखिर एक्ट्रेस (Priyanka Chopra)इतनी खूबसूरत जो हैं. एक्ट्रेस के पीछे अक्सर लोग पड़ जाते हैं, लेकिन एक बार एक ऐसी शख्स उनके पीछे पड़ गई थी. जिससे वो काफी ज्यादा घबरा गई थी. हालही में उनसे जुड़ा हुआ ये किस्सा काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसका खुलासा भी खुद एक्ट्रेस ने ही किया था. दरअसल, एक समय एक लेस्बियन लड़की से उनका आमना सामना हो गया था, जो उनके पीछे पड़ गई थी. लेकिन मुश्किल से उन्होंने अपने आप को निकाला और खुद को बड़े आराम से बचा लिया.  
#priyankachopralatestUpdate #priyankachopraTodayNews #priyankachopraNews #priyankachopra #KoffeewithKaran

Videos similaires