छतरपुर. यहां एक लुटेरी दुल्हन ने फिल्मी तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामला राजनगर थाने के दलपतपुरा गांव का है। यहां के सोहनलाल की शादी सतना की एक युवती पुष्पा से हुई थी। शादी के अगले दिन ही पुष्पा ने मोबाइल और जेवर की डिमांड कर दी। पति ने कर्ज लेकर पुष्षा की डिमांड पूरी की। इधर पुष्षा अपने कथित भाई के साथ पैसा और जेवर लेकर फरार हो गई।