Gujarat Garib Mela : गरीब कल्याण मेलों से गरीबों को मिला है स्वाभिमान और शक्ति : पटेल
2022-02-25 32
दाहोद. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को वनबंधु क्षेत्र दाहोद से गरीब कल्याण मेले के 12वें चरण का राज्यव्यापी आरंभ कराते हुए कहा कि गरीब कल्याण मेलों ने गरीबों में 'अब गऱीबी में नहीं ही रहना है... का स्वाभिमान दिया तथा नई शक्ति दी है।