हिमांशु अग्रवाल, छतरपुर. खजुराहो (Khajuraho) के पास ब्राह्मेश्वर धाम (Brahmeshwar Dham) में हुआ दुष्कर्म (Rape) का मामला थमता नहीं दिख रहा है। मामले में हर रोज नई परतें खुलने के बाद अब दोनों पक्षों की तरफ से विरोध प्रर्दशन और जुबानी जंग तेज हो गई है। अब इस मामले में बीजेपी भी कूद पड़ी है। दरअसल, पहले तो पिछड़ा वर्ग ने वी.डी. शर्मा (VD Sharma) पर पुजारी को बचाने के आरोप लगाते हुए प्रर्दशन किया। इस प्रर्दशन में ओबीसी महासभा (OBC Mahasabha) ने बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष को धमकी दी। इसके पलटवार में बीजेपी ने रैली निकाल कर प्रर्दशन किया। इस प्रर्दशन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर ओबीसी महासभा के पदाधिकारी के बयान का विरोध किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वी.डी. शर्मा के समर्थन में नारे लगाए। साथ ही छतरपुर एसपी (SP) को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की।