इस साल पर्दे पर रिलीज होंगी ये मेगा बजट फिल्में, करोड़ों का है बजट

2022-02-24 5

साल 2022 फिल्म प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस साल कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि ये सभी फिल्में मेगा बजट होने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन फिल्मों का बजट कितना होने वाला है. अगर नहीं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं. बता दें कि इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा की भी कई फिल्में हैं. जो साउथ की कम और पैन इंडिया फिल्में ज्यादा बन गई हैं. इन फिल्मों के लिए फैंस की एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है. 
#RRR #RRRTrailer #RRRreleasedate #RRRMovieDownload #PonniyinSelvanFirstLook #PonniyinSelvanStarCast #RadheShyam #RadheShyamStory #RadheShyamMovieBudget #Brahmastra #BrahmastraPart2 #BrahmastraBoxOfficeCollection #Adipurush #AdipurushStory #AdipurushTrailer