Farhan Akhtar-Shibani Dandekar की शादी के अनदेखे पल

2022-02-24 10

फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर शादी के बाद से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. आज दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर समझ आ रहा है कि सभी ने कितनी मस्ती की है. फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) संग खंडाला के फार्म हाउस 'सुकून' में वचनों के साथ शादी की, जो अपने आप में अनोखी शादी है.
#FarhanAkhtar #ShibaniDandekar #NNBollywood