भीलवाड़ा में साइबर क्राइम के आधा दर्जन मामले रोज, अब पीडि़त को नहीं लगाने पड़ेंगे थानों के चक्कर
2022-02-24 5
राज्य सरकार द्वार ाहर जिले में साइबर थाना खोलने की घोषणा से आमजन के साथ भीलवाड़ा पुलिस को भी राहत मिलेगी। वर्तमान में जिले में रोजाना साइबर ठगी के आधा दर्जन मामले में सामने आ रहे है। पीडि़त थानों के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे।