उदयपुर, 22 फरवरी। 'अपनो' से मोहब्बत न केवल इंसान बल्कि जानवर भी करते हैं। इसका ताजा उदाहरण राजस्थान के लेकसिटी उदयपुर में सामने आया है। उदयपुर में एक घोड़ी के बीमार होने पर एम्बुलेंस से पशु अस्पताल ले जाया जा रहा था तो दूसरी घोड़ी उसके साथ जाने से खुद को रोक नहीं पाई और एम्बुलेंस के पीछे 8 किलोमीटर तक दौड़ लगाकर अस्पताल पहुंच गई।