बर्फ की सफेद चादर ने कश्मीर की वादियों को अपनी आगोश में लिया, खिल उठे पर्यटकों चेहरे

2022-02-23 5

#JammuAndKashmir के सटे इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से मौसम का मिजाज बदल रहा है। कश्मीर से लेकर श्रीनगर तक भारी बर्फबारी का सिलसिला देखने को मिला है। पूरी घाटी में सुबह से ही लगातार बर्फबारी हो रही है और #Srinagar शहर में जमीन पर करीब 5 इंच बर्फ जम गई है। इसके अलावा गुलमर्ग में जमीन पर 15 इंच बर्फ जमा हो गई है, जबकि घाटी के अन्य स्थानों पर बर्फ की गहराई 4 से 8 इंच के बीच है। उधर मौसम विभाग के इस महीने के अंत तक जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है।

Videos similaires