सनातन धर्म के अनुसार सप्ताह का हर दिन किसी ने किसी भगवान को समर्पित है. लेकिन इसी सप्ताह में मात्र बुधवार ही एक ऐसा दिवस है जिस दिन व्रत करने से एक नहीं बल्कि दो दो देवताओं का आशीर्वाद बरसता है. ऐसे में आज हम आपको बुधवार के व्रत, कथा और पूजा विधि के साथ साथ उन दोनों देवताओं की आरती और पूजा महत्व के बारे में भी बताने जा रहे हैं.