बुधवार के व्रत की मान्यता है अत्यधिक खास, इन दो देवताओं के आशीष से मिलता है लक्ष्मी का स्वामित्व

2022-02-23 1,404

 सनातन धर्म के अनुसार सप्ताह का हर दिन किसी ने किसी भगवान को समर्पित है. लेकिन इसी सप्ताह में मात्र बुधवार ही एक ऐसा दिवस है जिस दिन व्रत करने से एक नहीं बल्कि दो दो देवताओं का आशीर्वाद बरसता है. ऐसे में आज हम आपको बुधवार के व्रत, कथा और पूजा विधि के साथ साथ उन दोनों देवताओं की आरती और पूजा महत्व के बारे में भी बताने जा रहे हैं.  

Videos similaires