केशव प्रसाद मौर्य के लिए क्यों अहम है सिराथू की जंग, OBC वोटों पर पकड़ और पल्लवी पटेल बनीं चुनौती

2022-02-23 13

UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में जिन सीटों पर सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान जा रहा है, उनमें से एक है कौशांबी (Kaushambi) की सिराथू (Sirathu) असेंबली सीट। यहां बीजेपी (BJP) की तरफ से डिप्टी सीएम (Deputy CM) केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) चुनाव मैदान में हैं, और उनका मुकाबला है सपा (SP) गठबंधन की तरफ से अपना दल कमेरावादी (Apna Dal Kamerawadi) प्रत्याशी पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) से, जो कि पीएम मोदी (PM Modi) की मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की बहन हैं। सिराथू सीट पर दलित (Dalit Voter) और पिछड़ा वोटरों (OBC Voters) का दबदबा है, जबकि सवर्ण (Upper Cast) वोटरों में बड़ी संख्या ब्राह्मण मतदाताओं (Brahmin Voters) की है।

Videos similaires