पोते का सजा लाए सेहरा, घर पहुंचने से पहले छोटे दादा को झपट्ट ले गई मौत
2022-02-23 59
भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ राजमार्ग पर तख्तपुरा के निकट मंगलवार को शादी से लौट रही कार ट्रक में घुस गई। हादसे में कार में सवार पिता-पुत्र समेत तीन जनों की मौत हो गई। दो जनें घायल हो गए। भीषण हादसे में कार बुरी तरह पिचक गई।