PM Fasal Bima Yojana: आपदा या बारिश से खराब हो गई है फसल, तो इस योजना से लीजिए मुआवजे का लाभ

2022-02-22 584

PM Fasal Bima Yojana: देश में हर साल लाखों किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ती है. प्राकृतिक आपदाओं से फसलें बर्बाद हो जाती हैं. किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ता चला जाता है. इन्ही चुनौतियों का सामने करने के केंद्र सरकार ने एक योजना चलाई है जिसका नाम है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana Premium), चलिए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं,

#PMFasalBimaYojana #BimaYojana #PMModi