Noida News : नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर पर चलने लगा प्रशासन का हथौड़ा

2022-02-22 1

नोएडा के सेक्टर 93-ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टॉवर पर हथौड़ा चलने लगा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. एडिफिस एजेंसी ने तकरीबन 200 श्रमिक और इंजीनियर की टीम को लगाया है. सुपरटेक के 32 मंजिला ट्विन टावर में हथौड़े से ग्रिल, खिड़की और ईंटें को निकलवाया जा रहा है. बता दें कि अगले दो दिनों में एजेंसी अथॉरिटी को ब्लास्ट का डिज़ाइन देगी. दोनों ही टावरों को विस्फोटक से 22 मई तक ढाहा जाना प्रस्तावित है।
#UttarPradesh #Noida #supertechtwintower

Videos similaires