पक्षीविद् महेश चन्द्र नवहाल बोले, तालाब बचेंगे तो हम पक्षियों को बचा पाएंगे
2022-02-22 24
भीलवाड़ा। जलधारा विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश चन्द्र नवहाल ने जिले में पक्षियों के संरक्षण के संदर्भ में अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पत्रिका के गेस्ट राइटर के रूप में कहाकि तालाब, झील बचेंगे तो हम पक्षियों को बचा पाएंगे।