चलती कार में आग, धूं-धूं कर जली गाड़ी
2022-02-22
31
शहर के विजयसिंह पथिकनगर में सोमवार दोपहर चलती लग्जरी कार में आग लग गई। बोनट से धुंआ निकलता देख मालिक ने गाड़ी रोक दी। इस दौरान पलभर में गाड़ी आग की लपटों से घिर गई। धमाके के साथ आग से गाड़ी के टायर फट गए।