AIIMS से डिस्चार्ज हुए CM Jai Ram Thakur, शिमला के लिए आज होंगे रवाना

2022-02-22 0

AIIMS से डिस्चार्ज हुए CM Jai Ram Thakur, शिमला के लिए आज होंगे रवाना


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दिल्ली के एम्स में बीते चार दिनों से भर्ती हैं। सीने में तकलीफ के चलते सीएम एम्स में हैं, डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें भर्ती किया गया है। राज्य सरकार के अनुसार सीएम अब पूरी तरह से ठीक हैं। सीएम शिमला के लिए 2 होंगे रवाना।

#CMJairamThakurHealthUpdates #CMJairamThakur #HimachalNews #HimachalPradesh #JantaTv