लसुडिय़ा परिहार में रेल्वे ट्रेक पर मिले अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। police की तस्दीक में सामने आया है कि मृतक युवक को उसी के दो दोस्त ने अपने तीन साथियों के साथ मिलेकर अधमरा कर railway track पर फेंका था, जहां ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।