अनिल और टीना अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल 20 फरवरी 2022 को शादी के बंधन में बंध गए है। जय अनमोल ने अपनी गर्लफ्रेंड कृषा शाह को अपना जीवनसाथी चुना। इससे पहले 19 फरवरी शनिवार को मेहंदी और चूड़ा सेरेमनी की गई। इस फंक्शन की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं वायरल हो रहे एक वीडियो में जय अपनी मां टीना अंबानी के सामने ही अपनी होनेवाली दुल्हन कृषा को गोद में उठाकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
Anil and Tina Ambani's elder son Jai Anmol tied the knot on 20 February 2022. Jai Anmol chose his girlfriend Krisha Shah as his life partner. Earlier on Saturday, February 19, Mehndi and Chuda Ceremony was done. Photos and videos of this function are becoming increasingly viral on social media. At the same time, in a video going viral, Jai is seen dancing in front of his mother Tina Ambani, lifting his future bride Krisha in her lap.
#AnmolAmbani #KhrishaAmbani