मुंह दिखाई की रस्म में दुल्हन को सिक्कों से तौला, सास बोलीं-'बेटी घर की शक्ति तो बहू लक्ष्मी'
2022-02-21 29
झुंझुनूं, 21 फरवरी। बाबुल के घर से विदा होकर ससुराल में पहला कदम रखना किसी दुल्हन के लिए सबसे यादगार पलों में से एक होता है। इस दिन की याद में चार चांद तो तब लग जाते हैं जब दुल्हन का अनूठे अंदाज में वेलकम किया जाता हो।