Everyone's eyes are on the love life of Bollywood actor Hrithik Roshan. Ever since Hrithik Roshan was seen with actress and musician Saba Azad, everyone is eager to know his relationship status. Hrithik Roshan and Saba Azad haven't broken their silence on the matter yet but it seems that things are moving fast now. In fact, now Saba Azad is seen closer not only to Hrithik Roshan but also to his family. On Sunday itself, the actress had lunch with Hrithik Roshan's family. The pictures during this time are dominated on social media.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की लव लाइफ पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं। जब से ऋतिक रोशन को एक्ट्रेस और संगीतकार सबा आजाद के साथ देखा गया है, तब से हर कोई उनका रिलेशनशिप स्टेटस जानने के लिए बेकरार है। ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने अभी तक इस मामले में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है लेकिन लगता है कि अब चीजें जल्दी-जल्दी आगे बढ़ रही हैं। दरअसल अब सबा आजाद सिर्फ ऋतिक रोशन ही नहीं बल्कि उनके परिवार के भी ज्यादा नजदीक नजर आने लगी हैं। बीते रविवार को ही एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन के परिवार के साथ लंच किया है। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
#HrithikRoshan #SabaAzad